मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी
चमोली; आज जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी गोपेश्वर मुख्य चौराहे पर पहुंचेजहां पर उन्होंने एक विशाल रैली का आयोजन किया। इस विशाल रैली में सैकड़ों हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे । पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष के गोपेश्वर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया । जहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने मौजूदा सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा कि यह सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है, और इस मौजूदा सरकार ने 5 वर्षों में कुछ भी कार्य नहीं किया है । पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा की इस बार पूरे उत्तराखंड में कॉन्ग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है ।सरकार बनते ही अपने पूर्व में छूटे हुए कार्यों को पूरा करेगी ।बड़ी बात यह है कि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने भी सरकार पर जमकर साधा निशाना कहा की पूरा उत्तराखंड बेरोजगारी की मार झेल रहा है ।इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से विजय होने जा रही है।
ये भी पढ़ें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह