डोईवाला पुलिस ने 6 घंटे के भीतर किया चोरी का खुलासा
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
“डोईवाला पुलिस ने 6 घंटे के भीतर किया चोरी का खुलासा”
डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के बाहर खड़ी एक कार चोरी हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर 6 घंटे के अंदर ही चोरी हुई कार को बरामद कर लिया। कार चोरी करने के आरोप में एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रवि राणा निवासी विकास नगर देहरादून के रूप में हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाई ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस में आरोपी को जेल पहुंचा दिया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। वही चंद घंटे में ही चोरी हुई कार वापस मिलने पर पीड़ित विजय ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
आप हमारी खबरों को यहाँ पर भी देख और पढ़ सकते हैं –
YouTube :- Soochna India National – YouTube
Instagram :- https://www.instagram.com/soochnaindi…
Facebook :- https://www.facebook.com/soochnanetwork
Twitter:- https://twitter.com/SoochnaC