15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, भरत मंदिर इंटर कॉलेज में दिखा उत्साह
ऋषिकेश; कोविड-19 के संक्रमण की चपेट से बचाने के लिए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में 1250 छात्रों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। शीतकालीन अवकाश होने के बावजूद 99% छात्र वैक्सीन लगाने के लिए स्कूल पहुंचे। वैक्सीन लगाने को लेकर छात्रों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत ने छात्रों के लिए वैक्सीन कार्यक्रम शुरू करने पर सरकार का आभार व्यक्त किया है। राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर विजयेश भारद्वाज ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम स्कूलों से शुरू किया गया है। राजकीय चिकित्सालय की टीम प्रतिदिन स्कूलों में जाकर वैक्सीन लगाने का काम करेगी।
ये खबर भी पढ़ें; दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह