Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
राजनीति

बेमेतरा जिले के नये एसपी धर्मेंद्र सिंह ने संभाला कार्यभार, जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया से की प्रेसवार्ता

05.12.2021 को बेरला रोड स्थित सर्किट हाउस में बेमेतरा जिले के नये एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कार्यभार संभालते ही जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया बंधुओं के साथ सौजन्य भेंट मुलाकात कर पत्रकारों से चर्चा के दौरान एसपी से अपराधो एवं अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने व पुराने अपराधो के संबंध में सार्थक चर्चा की गई। एसपी ने कहा कि आप सभी हमारे देश के चौथे स्तंभ है आप सभी का सुझाव पर अमल करने की बात कहते हुए कहा कि जिले में अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही होगी।जिले के पुराने प्रकरणों पर भी गंभीरता से समीक्षा कर विधिवत कार्यवाही होगी। इस साल के अंत तक 10 प्रतिशत से कम अपराध हो इस मिशन पर आज से ही काम शुरू हो गया है और उत्कृष्ट कार्य करने अधि./कर्मचारियों पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही । पुलिस के लिए हमेशा चुनौती ही बनी ही रहती है सब प्राथमिकता क्रम में है, साथ ही उन्होंने कहा की जुआ, सटटा, गांजा एवं अवैध शराब की बिक्री जिले में कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। तथा बेमेतरा शहर में गश्त बढ़ाई जाने व ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा तथा कानुन व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए अपराध पर अंकुश लगाने हरसम्भव प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, रक्षित निरीक्षक संजय सुर्यवंशी एवं जिले के प्रेस मीडिया जिला ब्यूरोचिफ एवं जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया बंधु के साथ हमारे राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल सूचना इंडिया के छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता विजय कुमार देशलहरे भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!