राजनीतिभ्रष्टाचार
नौकरी जाने के चलते दतिया टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
दतिया स्थित टोल प्लाजा कंपनी का परिवर्तन होते ही अपनी नौकरी चली जाने के डर से टोल कर्मचारियों ने शनिवार की शाम टोल पर किया जमकर प्रदर्शन.
दतिया; टोल प्लाजा पर शिवा नामक कंपनी चले जाने के बाद पुष्पा राय कंपनी ने टोल की कमान संभाली. जिसमें परिवर्तन के चलते पुराने टोल कर्मचारियों को नौकरी चले जाने का असमंजस पैदा हुआ, तो उनके द्वारा टोल पर प्रदर्शन कर कुछ घंटों के लिए टोल को फ्री भी कर दिया गया. समस्या को लेकर नवीन टोल कर्मचारियों ने टोल प्रभारी को घटना से अवगत कराया, तुरंत ही टोल प्रभारी अनूप सिंह पहुंचे. इस दौरान टोल एवं टोल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना एवं जल्दी ही समस्या के निदान संबंधित आश्वासन दिया. साथ में मीडिया से चर्चा के दौरान टोल प्रभारी एवं टोल कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं सुनाई .