द्वारिखाल में महेंद्र राणा के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई
द्वारिखाल में महेंद्र राणा के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रीतम सिंह यशपाल आर्य रंजीत सिंह रावत मनीष खंडूरी ने शिरकत की इसी के साथ मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह ने जनता को संबोधित भी किया. सम्बोधन में उन्होंने कहाँ कि उत्तराखंड में दोहरी इंजन की सरकार हैं . उत्तराखंड 2000 में आजाद हुआ ,उसके बाद भाजपा की सरकार रही पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ.आज भी लोग हर मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं. आज महंगाई व बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी हैं. इसके साथ ही महेंद्र सिंह राणा के द्वारा किये जा रहे कामों की प्रशंसा की. द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रथम CDS विपिन रावत व उनकी पत्नी के फोटो पर पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहाँ की ये गर्व की बात हैं कि द्वारीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा बिलमोली के ग्राम सैणा के निवासी थे.जो माँ भारती के सेवा करते हुए शहिद हो गए,मन गमगीन हैं और गर्व की अनुभूति भी हैं.
One Comment