Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
राजनीति

अंत्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क वितरित किया गया राशन

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार आज पूरे प्रदेश में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा हैl 2022 में होली तक हर माह में दो बार निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, इससे 15 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे। अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा की दर से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, इसी के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत समस्त कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा की दर से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगाl अंत्योदय कार्ड धारकों को 01 किग्रा चीनी, 01 किग्रा नमक, 01 किग्रा तेल, 1 किग्रा दाल तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नमक, तेल, दाल 1-1 किग्रा0 निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

इसी क्रम में आज जनपद आजमगढ़ में विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक द्वारा निशुल्क राशन वितरण महा अभियान का शुभारंभ किया. गया.विकासखंड पल्हनी के बयासी स्थित राशन वितरण की दुकान से किया गयाlपरिषद सदस्य ने इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के हर मुश्किल एवं परेशानियों में साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा कि महंगाई का असर जनता के ऊपर ना पड़े, इसलिए आगामी मार्च तक सभी लाभार्थियों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार गरीबों की सरकार हैlउन्होंने कहा कि जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना योजनाओं का लाभ सभी को इमानदारी से दिया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी पात्र लोगों को निशुल्क शौचालय का लाभ दिया गया.

विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगभग रु0 1000 की कोरोना की वैक्सीन को निशुल्क जनता को उपलब्ध कराया हैl उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अपील किया कि सभी लोग कोविड वैक्सीन अवश्य लगवा ले, किसी भी भ्रम में न आए.
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रसोई को चलाने के लिए जिन आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ती है, उसे प्रदेश सरकार निशुल्क उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपकी सेहत/स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता की जांच के लिए तेल, नमक, चना एवं दाल के पैकेट के ऊपर बारकोड लगा हुआ है, जिसकी जांच कभी भी किसी के द्वारा किया जा सकता है.

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर जेआर चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर, जनप्रतिनिधि गण एवं जनता उपस्थित रही.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!