कांग्रेस की वीर ग्राम प्रणाम यात्रा,सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव श्रद्धांजलि देने पहुंचे गणेश गोदियाल
यमकेश्वर -: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपने सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यमकेश्वर विधानसभा के भावी उम्मीदवार शैलेन्द्र रावत के साथ वीर ग्राम प्रणाम यात्रा के तहत देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल जनपद के सैणा में उनके पैतृक घर पहुंचे। और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि और परिजनों को सांत्वना दी।
आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसम्बर को हुए वायुसेना के विमान हादसे में, जहाँ देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सेना के 14 जाबांज शहीद हो गये थे। जिससे सारे देश में शोक की लहर दौड़ गयी और देश भर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयीं।वहीं कांग्रेस ने अभी हाल ही में वीर ग्राम प्रणाम यात्रा के आयोजन की बात कही थी। जिसके परिपेक्ष में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी तीन दिवसीय वीर ग्राम प्रणाम यात्रा के तहत जनरल विपिन रावत के पैतृक घर गाँव सैणा पहुंच कर सीडीएस जनरल विपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि और उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दी। गणेश गोदियाल का कहना है कि जनरल बिपिन रावत ने उत्तराखंड का नाम बुलंदियों पर पहुंचाया है। उत्तराखंड में कांग्रेस तीन दिवसीय वीर ग्राम प्रणाम यात्रा आयोजित कर रही है जिसकी शुरुआत देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर से हुई है जो उत्तराखंड के वीरों के ग्राम और घर तक जाएगी।