राजनीतिउत्तराखंड (Uttarakhand)
अचार संहिता लगते ही हरकत में आया चमोली जिला प्रशासन
चमोली; विधानसभा चुनाव 2022 की आचार संहिता लागू होते ही सूबे की अंतिम सरहदी सीमांत चमोली जिले की नगर पालिका , प्रशासन नें युद्ध स्तर पर नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों के तिराहों चोराहों सार्वजनिक स्थलों पर से राजनैतिक पार्टियों से जुड़े बैनर-पोस्टर प्रचार कट आउट उतारने शुरू कर दिए है।
जोशीमठ, गोपेश्वर ,चमोली ,पोखरी,नंदप्रयाग,कर्णप्रयाग, गैरसैंण,देवाल,थराली,नारायणबगड़, गोचर,पीपलकोटी, नगर क्षेत्र में अधिकांश नेताओं के होर्डिंग पोस्टर उतार दिए गए। अन्य मार्गों पर भी राजनैतिक प्रचार सामग्रियों पोस्टरों को उतारने का काम जारी है,साथ ही बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पालिका प्रबन्धन द्वारा स्थानीय प्रसाशन के साथ संयुक्त अभियान छेड़ कर बिना मास्क के कोरोना गाईड लाईन के पालन नही करने वाले लोगों का मुख्य बाजार में चालान भी काटे गए है।