एसडीआरएफ की टीम चीला शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है || Soochna India
चीला शक्ति नहर में गंगा को छूने के दौरान बहने वाले दिल्ली के पर्यटक प्रमोद का शव एसडीआरएस की टीम ने नहर के जलाशय से बरामद कर लिया है। परिजनों ने भी प्रमोद की शिनाख्त कर ली है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पिछले तीन दिनों से लगातार प्रमोद और उसके साथी पंकज को तलाशने के लिए एसडीआरएफ की टीम चीला शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने चीला शक्ति नहर के जलाशय से एक शव बरामद किया। जिसकी पहचान दिल्ली निवासी पर्यटक प्रमोद के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को देने की बात कही। एसडीआरएफ के एसआई कविंद्र सजवाण ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बताया की पंकज की तलाश अभी भी जारी है।