तकनीकउत्तराखंड (Uttarakhand)राजनीति
बुली बाई एप के आरोपी को मेडिकल के बाद कोर्ट में किया गया पेश
कोटद्वार; बुली बाई एप मामले में मुंबई पुलिस देर रात कोटद्वार पहुंची है। देर रात मुंबई पुलिस ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से मंयक नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।
ये युवक दिल्ली के एक कॉलेज जाकिर हुसैन में पढ़ता है। युवक की उम्र 21 साल बताई जा रही है।
read this also; आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट ,लखनऊ भवन, का शिलान्यास एवं राजकीय भवनों का किया लोकार्पण
मुंबई पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर व दो सिपाही कोटद्वार पहुंचे। उन्होंने कोटद्वार कोतवाली पुलिस के सहयोग से मयंक को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया। मुम्बई पुलिस ने उसे जिला कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश कर मुंबई अपने साथ ले जायेगी।