कोरोनाउत्तराखंड (Uttarakhand)
बूस्टर डोज का हुआ आग़ाज़, राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्ग
ऋषिकेश; कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर पूरे देश के साथ ऋषिकेश में भी स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। राजकीय चिकित्सालय में पहले दिन बूस्टर डोज लगवाने के लिए सैकड़ों की संख्या में फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिक पहुंचे। कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराते हुए सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। स्वास्थ विभाग के अनुसार भारत सरकार ने कोविन वेबसाइट को अपडेट कर दिया है। जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। वह 9 महीने पूरे होने के बाद बिना किसी रजिस्ट्रेशन के तीसरी डोज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लगवा सकते हैं।