एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हुआ विश्व विख्यात पर्यटक स्थल औली
औली; विश्व विख्यात पर्यटक स्थल औली एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार हो चुका है.बता दें कि आजकल औली में काफी संख्या में देसी पर्यटक पहुंचे हुए हैं और औली की हसीन वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं.बड़ी बात तो यह है कि नए साल की शुरुआत होने में बस अब कुछ दिन बाकी है, जिसको लेकर अभी से औली में देसी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हुए हैं. गौरतलब है कि औली में पर्यटकों की भीड़ को देखकर कहीं ना कहीं स्थानीय लोगों में इस वक्त खुशी की लहर है.
यहां पर पहुंचने वाले पर्यटकों का कहना है कि औली किसी जन्नत से कम नहीं है, और हमें यहां पर आ कर के बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.और हम लोग हर साल यहां का दीदार करने के लिए पहुंचेंगे बता दें कि यहां पर एशिया की सबसे लंबी और सबसे बड़ी रोपवे चलती है, और साथ में यहां पर चेयर लिफ्ट की भी सुविधा है, जिसको देखकर के यहां पर पर्यटक काफी खुशी महसूस करता है, और इस वक्त पूरा औली पर्यटकों से गुलजार हो चुका है,,. हालांकि इस वक्त औली मैं काफी ठंड महसूस की जा रही है लेकिन पर्यटक बिना ठंड की परवाह ना करते हुए जमकर लुफ्त उठा रहे हैं बुग्यालो का. औली के साथ-साथ बात करें तो यहीं से थोड़ी दूरी पर गोरसो बुग्याल भी पास में दिखाई देता है यहां पर भी काफी संख्या में इस वक्त पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं.