बर्फबारी के बाद कुछ इस प्रकार दिख रहा है बद्रीनाथ
चारों धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम माना जाता है, बद्रीनाथ धाम को जिस धाम के कपाट 20 नवंबर सायं काल 6:45 पर आम श्रद्धालुओं के लिए शीतकालीन हेतु बंद कर दिए गए थे, जी हां हम बात कर रहे हैं बद्रीनाथ धाम की जहां रविवार के दिन सुबह से ही बद्रीनाथ धाम में हल्की हिमपात देखने को मिल गई, हालांकि बद्रीनाथ धाम के सारे पहाड़ इस वक्त दूर से ही काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं.
दूर से ही पहाड़ बद्री धाम के चांदी और सोने की तरह चमक रहे हैं. बड़ी बात तो यह है कि नीलकंठ पर्वत पर इस वक्त काफी बर्फ जमी हुई है, नीलकंठ पर्वत इस वक्त दूर से ही काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है, हालांकि बद्रीनाथ में इस वक्त मौसम काफी अच्छा सुहावना बना हुआ है, जिस कारण दूर से ही भगवान नारायण जी का अद्भुत धाम काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है, जिस किसी ने भी यह तस्वीर देखी बस वह देखता ही रह गया, बद्रीनाथ में इस वक्त काफी ठंड महसूस की जा रही है, नदी नाले झरने सारे जम चुके हैं, यह तस्वीरें हम अपने दर्शकों को सीधा बद्रीनाथ से दिखा रहे हैं, हालांकि इस वक्त बद्रीनाथ धाम में एक दर्जन के आसपास साधु महात्मा जन कल्याण हेतु घोर तपस्या में लीन है, और साथ ही साथ बद्रीनाथ धाम में इस वक्त भारतीय सेना के जवान और साथ में पुलिस प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड के कुछ सेवादार बद्रीनाथ धाम में इस वक्त मौजूद हैं.