Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
सामाजिकअजमेरअलवरअल्मोड़ाअसम (Assam)आगराआजमगढ़आवश्यक सूचनाउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)उत्तरकाशीउत्तराखंड (Uttarakhand)उन्नावऋषिकेशकानपुरकाशीपुरकिच्छाकैम्पियरगंजकोटद्वारकोटाखटीमागाजियाबादगुजरात (Gujarat)गुवाहाटीगोरखपुरचमोलीचित्तौड़गढ़चुरूजशपुरजोशीमठझाँसीटिहरी गढ़वालडूंगरपुरतकनीकदतियादिल्ली की खबरेंदेहरादूनदौसाधौलपुरनागलानैनीतालपंजाब (Punjab)पंतनगरपिथौरागढ़पुरोलापौड़ीप्रयागराजफटाफट खबरेंफर्रुखाबाद (Farrukhabad)बस्तीबाँदाबांसवाड़ाबाजपुरबाड़मेरबारांबीकानेरबूंदीभरतपुरभीलवाड़ामंगलौरमथुरामध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)मसूरीमहराजगंजमहाराष्ट्र (Maharashtra)मुंबई (मुम्बई)राजस्थान (Rajasthan)राज्यवार खबरेंरानीखेतरामनगररुड़कीरुद्रपुरलक्सरलखनऊवाराणसीविकासनगरव्यापारश्रीनगर गढ़वालसितारगंजसैर सपाटाहनुमानगढ़हरिद्वार (haridwar)हल्द्वानीहिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

Indian Railway News: क्या आप जानते हैं कि तत्‍काल टिकट के एक PNR पर कितने यात्री कर सकते हैं सफर!

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) आज भी परिवहन का सबसे सस्ता और सुरक्षित साधन माना जाता है. इसमें प्रतिदिन लगभग 2.5 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए तो लोगों की पहली पसंद रेल है. वहीं, तत्काल से कंफर्म ई-टिकट बुक कर लेना किसी मिशन से कम नहीं है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि प्रति यात्री तत्काल टिकट (IRCTC INDIAN RAILWAY TATKAL TICKET TIMING AND FEES) चार्ज सामान्य टिकट के मुकाबले ज्यादा होता है.

आईआरसीटीसी (IRCTC MOBILE APP AND WEBSITE LATEST NEWS) के जरिए तत्काल ई-टिकट की बुकिंग के कुछ नियम हैं. एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से आप ज्यादा लोगों के लिए टिकट बुक नहीं कर सकते. आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक तत्काल ई-टिकट पर प्रति पीएनआर अधिकतम 4 यात्रियों को के लिए ही टिकट बुक किया जा सकता है यानी आप एक पीएनआर पर अधिकतम 4 लोगों के लिए टिकट ले सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • आईआरसीटीसी के जरिए तत्काल ई-टिकट की बुकिंग के कुछ नियम हैं.
  • कंफर्म तत्काल टिकटों को कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं होता है.
  • प्रतीक्षा सूची वाले तत्काल टिकट कैंसिल होने पर मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार चार्ज काटा जाता है.

कंफर्म तत्काल टिकटों को कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं
गौरतलब है कि इंडियन रेलवे के कंफर्म तत्काल टिकटों को कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं वापस होता है. वहीं, प्रतीक्षा सूची वाले तत्काल टिकट कैंसिल होने पर मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार कुछ चार्ज काटा जाता है.

 Indian Railway Tatkal Train Booking: अब महीने में एक IRCTC यूजर आईडी से केवल 24 टिकट बुक कर सकते हैं

हाल ही में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक (ONLINE MOBILE APP FOR TICKET BOOKING ) करने के नियमों में बदलाव किया है. दरअसल, अब आप एक महीने में बिना आधार लिंक्ड एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी (IRCTC User ID) से अधिकतम 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, आधार कार्ड लिंक्ड यूजर अपनी आईडी के जरिए अधिकतम 24 टिकट बुक कर सकते हैं. पहले बिना आधार लिंक्ड यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट जबकि आधार लिंक्ड यूजर आईडी के जरिए अधितकम 12 टिकट बुक होते थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!