सूचना इंडिया की खबर का असर, सूचना इंडिया ने सरकारी कार्य में भ्रष्टाचार की खबर प्रमुखता से दिखाई..
लखनऊ: सूचना इंडिया की खबर का असर सूचना इंडिया ने 21 अक्टूबर को सरकारी कार्य में #भ्रष्टाचार की खबर प्रमुखता से दिखाई थी जिस पर खबर का हुआ असर
आपको बता दें लखनऊ के “शांति उपवन बुद्धा पार्क” नंबर 3 सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी में 26 सितंबर को क्षेत्रीय विधायक और स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाति सिंह द्वारा पार्क में बने #योग_पॉइंट का उद्घाटन किया था जोकि 15 दिन के अंदर पूरी फर्श टूट गई थी, जिसकी खबर सूचना इंडिया ने #सूचना_इंडिया_आपके_द्वार कार्यक्रम के तहत प्रमुखता से दिखाया था, आपको बता दें खबर का हुआ असर टीवी स्क्रीन पर आपके सामने दो तस्वीरें हैं पहली तस्वीर जिसमें आप साफ देख सकते हैं टूटी हुई फर्श वहीं दूसरी ओर दूसरी तस्वीर भी आप देख सकते हैं जिसमें पूरी फर्श पुनः बना दी गई है।
सूचना इंडिया की टीम ने आज जब लखनऊ के “शांति उपवन बुद्धा पार्क” नंबर 3 सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी का जायजा लिया जहाँ पर कुछ दिनों पहले बुजुर्गों और महिलाओं को #योगा करने के लिए #लखनऊ_विकाश_प्राधिकरण के द्वारा एक शेड और फर्श का निर्माण किया गया था जिसका उद्घाटन यहाँ की स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार की स्वतंत्र प्रभार मंत्री #स्वाति_सिंह के द्वारा किया गया था, परन्तु कार्य में भ्रस्टाचार साफ देखने को मिला था फर्श का उद्घाटन अभी बीते 26 सितम्बर को किया गया था और वह महज कुछ दिनों में जगह जगह से टूट गई थी
हमारी पुरानी खबर को देखने के लिए क्लिक करें- “शांति उपवन बुद्धा पार्क योगा शेड” JE, AE और LDA का भ्रस्टाचार कर योगी सरकार को बदनाम करने का प्रयाश || Soochna India
पार्क में मौजूद गार्ड के मुताबिक एलडीए के एई और जेई आए थे और पूरी फर्श फिर से बना दी गई है जिसकी पुस्टि हमारे संवादाता नशीर जी ने मौके पर पहुंच कर खुद की है।
आपको हमारी निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं:
- “शांति उपवन बुद्धा पार्क योगा शेड” JE, AE और LDA का भ्रस्टाचार कर योगी सरकार को बदनाम करने का प्रयाश
- लखनऊ नगर निगम के उद्यान विभाग में हो रहा बड़ा घोटाला || Soochna India
- सर्कस यह वह अल्फाज है जिसको भूलने लगे हैं, देखे हमारी इस खास रिर्पोर्ट में || Soochna India
- फूट फूट कर रो रहे हैं चार धाम के यात्री || Soochna India
4 Comments