अपराध (Crime)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
Meerut शातिर बाइक चोर गिरोह के सदस्य Police की गिरफ्त में….
Meerut, Uttar Pradesh: Meerut में बीतीरात शताब्दीनगर स्थित अध्ययन स्कूल के पास से Police ने Checking के दौरान बाइक चोर गिरोह के चार शातिर सदस्यों को दबोच लिया, उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई।
एस.आई. हरीशचंद ने जानकारी दी कि पकडे गए बाइक चोर नितिन पाल पुत्र सुंदरपाल निवासी रिठानी, निखिल पुत्र चिंटू निवासी बक्सर, अमित पुत्र इंदु निवासी बिराल थाना बुढाना व सोनू पुत्र नरेश निवासी भूडपुर थाना भावनपुर हैं। इन्होने मेडिकल और रेलवे रोड से बाइक चोरी की थी, सभी अपराधियों का कई थानों में अपराधिक इतिहास है।
इंस्पैक्टर बीएस बिसारे ने बताया कि बाइक चोरी कर तीन तीन हजार रुपए में बेच देते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। टीम में कृष्ण कुमार, प्रशांत कुमार व सुधीर रहे।