विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र गांव के लोगों से सीओ ने सतर्कता बरतने की कही बात
हरिद्वार; पथरी क्षेत्र के फेरुपुर के डिग्री कॉलेज में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से आस पास के गाँव के ज़िम्मेदार लोगो की बैठक बुलाई गई ।इस बैठक में सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान ने क्षेत्रीय लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की और कहा कि अगर किसी ने भी क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। https://soochnaindia.co.in/new/25-thousand-people-will-gather-in-bjps-vijay-sankalp-yatra-on-arrival-will-be-the-historic-beginning-of-the-journey/
लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। पथरी एसओ रविन्द्र कुमार ने भी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में क्षेत्र के लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा बैठक में फेरुपुर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जगपाल सिंह सैनी ने धनपुरा के साप्ताहिक पैंठ बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है।