साइबर अपराध के बारे में बच्चों को किया गया जागरूक
उरगम; लगातार साइबर अपराध दुनिया में अलग अलग तरीके से बढ़ रहे हैं । जिसके शिकार, बच्चे किशोरिया युवा अधिक हो रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि जाने अनजाने में फेसबुक, व्हाट्सएप ,टि्वटर , इंस्टाग्राम से जब बिना सोचे समझे दोस्ती करते हैं, तो कई बार साइबर अपराध की दुनिया में धकेल दिए जाते है।इसी विषय पर बच्चों को अच्छी-अच्छी जानकारी दी गई । जानकारी में सबसे पहले बताया गया कि जब भी फेसबुक से किसी से दोस्ती करें उसे अच्छी तरह से जान ले कि वह कौन है ।
आज कल्पेश्वर घाटी में अटल उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैं बच्चो को वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गयीआज जनदेश सामाजिक संगठन एवं स्टेप नई दिल्ली के संयुक्त के तत्वाधान में बच्चों को साइबर अपराध चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 1090, 1091 व इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा 108 जैसी सेवा के बारे में बच्चों को जानकारी भी दी गई । इस मौके पर स्टेप संस्था के संयोजक सोमनाथ पाल ने बच्चों को बताया कि वे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं । इस मौके पर जनदेश के सचिव एल एस नेगी के द्वारा बच्चों को पर्यावरण आधारित सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता की जानकारी एल एस नेगी के द्वारा दी गई।