हरिद्वार (haridwar)खेल
नॉर्थ इंडिया वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में डोईवाला के युवाओं ने गोल्ड के साथ कांस्य व रजत पदक पर किया क़ब्जा
हरिद्वार; आयोजित हुई नॉर्थ इंडिया वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पावर हाउस जिम के युवाओं ने गोल्ड मेडल के साथ तीन मेडल पर कब्जा किया। इस कामयाबी पर क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का माहौल है। आपको बताते चले की हरिद्वार में आयोजित हुई नॉर्थ इंडिया वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
डोईवाला पावर हाउस जिम के तीन प्रतिभागियों ने सभी को पीछे करते हुए गोल्ड, सिल्वर व कास्य पदक प्राप्त किए। जिनसे आकाश दीप ने गोल्ड अनमोल ने सिल्वर और तस्लीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर डोईवाला का नाम रोशन किया।
https://soochnaindia.co.in/new/encounter-with-the-police-of-the-crook-who-stole-the-animals/