केदारनाथ विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप रावत ने फिर बढ़ाई भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें
पांच राज्यों में बहुत जल्द चुनाव होने की तिथि घोषित होने वाली है। पांच सालों तक जनता के बीच में रहने वाले और पांच सालों से जनता के बीच से गायब रहने वाले नेता एक बार फिर से चुनावी समर में लोगों के बीच में पहुंचने लगे है, और जनता से किये वादे इस बार पूरे करने की कसम खायी है।
एक बार फिर केदारनाथ विधान सभा के मतदाता पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत को चॉदधार चोपता क्षेत्र के नौ जुला और दषजुला के ग्रामीणों ने महिलामंगल की महिला अध्यक्ष ग्राम सभा के प्रधानों ने क्षेत्रपंचायत के सदस्यों ने उनका स्वागत और समर्थन कार्यक्रम रखा ।जनता द्धारा जनसमर्थन के दौरान कुलदीप रावत का स्वागत और क्षेत्र के विकास में कुलदीप रावत को अपना समर्थन और सहयोग देने का वादा कर पूर्ण रूप से आगामी विघान सभा में विजयी होने का वादा किया। साथ ही वर्तमान विधायक पर क्षेत्र की अनदेखी का भी आरोप लगाया है ।राषटीय पार्टियों के झूठे वादे व दावे से तंग आकर एक बार फिर से अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्यासी को दे रहे हैं।
/https://soochnaindia.co.in/new/due-to-the-strong-wind-blowing-in-ringi/
रूद्रप्रयाग में दो विधान सभा सीट हैं रूदप्रयाग विधान सभा 06 और केदारनाथ विधान सभा 07 दोनों सीटे कांटे की है पिछली बार कुलदीप रावत निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जनता के बीच में आये थे और 647 बोट से हार कर दूसरे नम्बर पर रहे ।
One Comment