राजस्व वसूली एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने में दबंग ने दिखाया रौद्र रूप
बिजली कर्मियों पर हुआ प्राणघातक हमला जिस पर दबंगों ने किया मारने का प्रयास बिजली कर्मियों ने भागकर बचाई अपनी जान ललौली थाने में f.i.r. दर्ज हुई है
मामला है ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ उप केंद्र के कर्मचारियों ने आज शनिवार को बहुआ क्षेत्र के जिंदपुर गांव में डोर टू नाक के तहत बिजली का बिल वसूलने के लिए जिंदपुर गांव पहुंचे थे वहीं पर राजू सिंह बबलू सिंह ने बिजली कर्मियों से कहासुनी हो गई जिस पर राजू सिंह ने अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र बहुआ। जेई अमित कुमार को गाली गलौज देना शुरू कर दिया बात यहीं नहीं थमी तो राजू सिंह ने एक ईटा उठाकर मारने को भी दौड़ा जिस पर बिजली कर्मी जे ई अमित कुमार, सरकारी लाइनमैन आशीष कुमार, निविदा कर्मी राहुल व धीरू वहां से भाग कर जान बचाई जे ई अमित कुमार ने बताया कि अगर वहां से नहीं भागते तो वो लोग कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते हैं वहीं ललौली पुलिस से हमारे संवाददाता मुकेश कुमार निषाद ने बात किया तो उन्होंने बताया कि बहुआ उप केंद्र बिजली कर्मियों के द्वारा तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी