कोटा शहर की नई पहचान मिलिए ग्लैमर के चमकते सितारों से || Soochna India
फैशन की दुनिया में अपना नाम मुकाम तलाश रही महिलाओं को ग्लैमर इंडिया द ड्रीम मेकर्स वरदान साबित हो रहा है। कोटा से शुरू हुए टेलैट शो ग्लैमर इंडिया आज पूरी दुनिया के फ़ैशन जगत में चमकता हुआ नाम बन गया, मिलिए आज उन महिलाओं से जो अपने सपनों को साकार करने के लिए सर्घष कर रही हैं।
मायानगरी में अपने सपनों की तलाश करने के लिए कई युवा हर साल मुंबई पहुंचते हैं बावजूद उसके कुछ ही अपनी मेहनत, संघर्ष और ग्लैमर के दम पर मुकाम हासिल कर पाते हैं लेकिन कोटा राजस्थान की रीता शर्मा ने महिलाओं के लिए मायानगरी मुंबई की राह राजस्थान के सबसे बड़े टैलेंट शो ग्लैमर इंडिया द ड्रीम मेकर्स के जरिये आसान बना दी है।
देखें सूचना इंडिया कोटा से ब्यूरो चीफ जेबा पटेल की ये खास रिपोर्ट…
आपको सूचना इंडिया कोटा से ब्यूरो चीफ जेबा पटेल की ग्लैमर इंडिया द ड्रीम मेकर्स की प्रमुख रीता शर्मा और उनकी टीम से खास बातचीत देखने के लिए क्लिक करें https://youtu.be/uV8F8utjPdw
One Comment