Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
सामाजिकदुर्घटनाराजस्थान (Rajasthan)

Rajasthan में ट्रेन हादसे के बाद मचा हडकंप, रेलवे ने जारी किए हैल्पलाइन नंबर

पाली में आधी रात के बाद हुए हादसे के बाद से हडकंप मचा हुआ है। ट्रेन कुछ ही देर पहले एक शॉर्ट स्टॉपेज के बार फिर से रवाना हुई थी। अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक तेज धमाके से आवाज आई और फिर लोग चीखने चिल्लाने लगे। इस हादसे मंे कई लोग घायल हो गए। जो सवारियां अपर बर्थ पर सो रहीं थी वे तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरीं।

किसी के सिर में चोट लगी तो किसी के हाथ पैरों में गंभीर चोटे आई हैं। इस हादसे की सूचना के बाद तत्काल जोधपुर जिले से राहत ट्रेन रवाना की गई। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही कई ट्रेनों का रुट भी बदला गया। बताया जा रहा है कि पटरियों एक जगह से क्रेक होने के कारण तेज रफ्तार से दौड़ रही एक्स्प्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

पाली जिले में हुए इस हादसे के बारे में रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि कुछ ही देर में बांद्रा जोधपुर एक्सप्रेस संख्या 12480 अपने लास्ट स्टॉपेज पर आने वाली थी। लेकिन पाली जिले मंे हादसा हो गया। रेलवे के अफसरों के साथ ही पुलिस के अफसर और चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

हांलाकि कुछ सवारियों को घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर होने की भी जानकारी मिल रही है। रेलव के अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। लोग इन नंबरों पर अपने लोगों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी किए

जोधपुर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646
पाली मारवाड़
0293- 2250324
138
1072

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!