लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील
“लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मार्मिक अपील”
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से मार्मिक अपील की है। पूर्व सीएम गहलोत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर 8 मिनट का एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो को जरिए उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के उम्मीदवारों को आशीर्वाद देकर उन्हें कामयाब करें। गहलोत ने कहा कि वे गारंटी देते हैं कि हम सब मिलकर प्रदेशवासियों की सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे। केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर जनहित की योजनाओं को लागू करवाएंगे।
अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने बहुत अच्छा कार्य किया था। हमारी सरकार की योजनाओं को कई राज्यों में अपनाया गया था। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीद थी कि हमारी सरकार रिपीट होगी लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने झूठा प्रचार किया। कांग्रेस की सरकार पर अनर्गल झूठे आरोप लगाए और प्रदेश की जनता को गुमराह किया जिसकी वजह से हम सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुए। गहलोत ने कहा कि भले ही हम सरकार में नहीं आए लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढा है। वर्ष 2018 की तुलना में हमें 16 लाख ज्यादा वोट मिले लेकिन झूठे प्रचार की वजह से बीजेपी सत्ता में आ गई।
गहलोत ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार के ओर से चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को कमजोर किया जा रहा है। कुछ योजनाओं को बंद किया जा है। राजीव गांधी युवा मित्रों को नौकरी से निकाल दिया। अगर योजना के नाम से दिक्कत थी तो नाम बदल देते, युवाओं से रोजगार नहीं छीनना चाहिए था। पिछले छह महीने से राशन की दुकान वालों को कमिशन नहीं मिल रहा है। नए टेंडर नहीं हो पा रहे हैं और सारे काम ठप्प पड़े हैं। गहलोत ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार काम नहीं कर रही है।
आप हमारी खबरों को यहाँ पर भी देख और पढ़ सकते हैं –
YouTube :- Soochna India National – YouTube
Instagram :- https://www.instagram.com/soochnaindi…
Facebook :- https://www.facebook.com/soochnanetwork
Twitter:- https://twitter.com/SoochnaC