जोधपुर में सिलेंडर फटने से अब तक 35 लोगों की मौत, बैकफुट पर आई सरकार ने की बड़ी घोषणा!
जयपुर: जोधपुर में सिलेंडर हादसे में जिन लोगों ने अपने परिवारजनों को खोया उनके जख्म तो शायद ही कभी भरें, लेकिन इस बीच वहां की सरकार बैक फुट पर आ गई है। सरकार ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों और घायलों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है और साथ ही नौकरी देने का भी ऐलान कर दिया है। इस मामले में जोधपुर में आज राजपूत समाज सबसे बडा धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में था, लेकिन देर रात सीएम से हुई बातचीत के बाद सहमति बन गई।
बनी सरकार से सहमति….
दरअसल समाज से जुड़े लोग और परिवार के बचे हुए लोगों ने पिछले तीन दिनों से लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। वे लोग पचास लाख रुपए प्रति व्यक्ति और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार से बातचीत में अब सहमति बन गई। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को सीएम, पीएम और अन्य फंड मिलाकर 17 लाख रुपए देने की घोषणा की है और साथ ही संविदा पर नौकरी देने की पेशकश की है। इसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने धरना खत्म कर दिया है। पैंतीस मृतकों के लिए सरकार पांच करोड़ 95 लाख रुपए देने की तैयारी में ।
8 दिसम्बर से अब तक 35 लोगों की मौत
गौरतलब है कि जोधपुर के शेरगढ़ स्थित भुंगरा गांव में आठ दिसम्बर को सगत सिंह के बेटे सुरेन्द्र सिंह की बारात रवाना होने जा रही थी । उस दौरान सिलेंडर फटे और उनमें अब तक 35 लोगों की जलने से मौत हो चुकी है। इनमें दस बच्चे भी शामिल हैं। वर्तमान में जोधपुर के अस्पतालों में 15 लोग भर्ती हैं जिनमें से कईयों की हालत काफी गंभीर है।