नगर निगम, कार्यदाई संस्था के कर्मचारी राजीव सिंह द्वारा उत्क्रिस्ट मानवता का परिचय || Soochna India
“डिग्रियां तो आपके पढ़ाई के खर्चे की रसीदें हैं, ज्ञान वही है जो आपके व्यवहार में झलकता है”
आज के समय में जब अधिकांश लोग रोड पर किसी को घायल या मुसीबत में देखते हैं या कुछ भी अप्रत्याशित देखते हैं तो कन्नी काटकर निकलने में अपनी भलाई समझते हैं या फिर मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त हो जाते हैं और घायल व्यक्ति के साथ साथ मानवता भी दम तोड़ देती है।
परन्तु वही कुछ लोग आज भी अपने कार्य और व्यवहार के जरिये मानवता को जिन्दा मिशाल प्रस्तुत कर रहे हैं ऐसा ही कुछ कल शाम शायंकालीन ड्यूटी करने के लिए जाते समय नगर निगम, कार्यदाई संस्था के कर्मचारी राजीव सिंह तथा व अभय द्विवेदी ने नादरगंज कानपुर रोड पर किसी व्यक्ति को दुर्घटना ग्रस्त देखकर तत्काल उसका प्राथमिक उपचार करने के उपरांत आटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचाने का अति सराहनीय काम किया।
राजीव जी एवं अभय द्विवेदी जी द्वारा न सिर्फ मानवता को जिन्दा रक्खा गया बल्कि खून से लतपथ एक ब्यक्ति को समय से उपचार दिला कर एक भरे-पुरे परिवार को गंभीर संकट से भी बचा लिया, सूचना इंडिया परिवार राजीव जी एवं अभय द्विवेदी जी का भूरि-भूरि प्रसंशा करता है और समाज के हर एक व्यक्ति को इनसे प्रेरणा मिले ऐसी आशा करता है।