हरिद्वार (haridwar)राजनीति
बीएसएनएल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने किया भारत सरकार के खिलाफ सामूहिक धरना प्रदर्शन
हरिद्वार;बीएसएनएल के एक कर्मचारी एवं अधिकारियों ने बीएसएनएल मुख्य दूरभाषा केंद्र मायापुर हरिद्वार में सामूहिक धरना प्रदर्शन किया। संजय कुमार उनियाल सहायक महाप्रबंधक बीएसएनएल हरिद्वार के अध्यक्षता में यह धरना प्रदर्शन हुआ । जिसमें विभिन्न यूनियनों द्वारा सहयोग किया गया। अरविंद कुमार पटेल और अजीत कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि पूरे भारत में सर्व व्यापी यह एक दिवसीय धरना बीएसएनल प्रशासन एवं भारत सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में बीएसएनएल के सभी संगठनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।https://soochnaindia.co.in/new/gram-panchayat-markhamgrant-engaged-in-realizing-the-dream-of-every-house-tap-every-house-water/
One Comment