नरेंद्र मोदी को देखने लिए भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता देहरादून रवाना
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भारी संख्याबल के साथ भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं ।हरिद्वार ग्रामीण से कयास 2 लगाए जा रहे हैं कि ल गभग 8 से 10 हजार की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को देखने एवं सुनने तथा उनकी नीतियों को समझने के लिए हरिद्वार से जा रहे हैं ।कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा की नीति पटल पर अच्छा कार्य कर रही है। तथा लोगों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने का काम कर रही हैं ।
जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र चौहान जिला महामंत्री किसान मोर्चा ने कहा कि विपक्ष भाजपा के कार्यों से चिंतित है इसीलिए तरह-तरह की बातें कर रहा है ।जो कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार का तालमेल बैठाने में नाकाम रहेगा। आपको अवगत करा दें कि आज नरेंद्र मोदी देहरादून में उत्तराखंड के लिए अट्ठारह सौ करोड़ की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं ।जिसको लेकर युवाओं में तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है।