राजनीति
सिद्धबली मंदिर परिसर में चल रहा तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान
सिद्धबली मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान के समापन पर एकादश कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही सिद्धबाबा के जागर लगाए गए। जागरों के दौरान कई पुरुष व महिलाएं देवता के प्रभाव में आकर नाचते दिखे। सिद्धबाबा के जागर संपन्न होने के बाद सवा मन रोट का भोग लगाया गया और बाद में प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इस दौरान आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।वही सर्वेंद्र जागर वालो ने कहा कि उत्तराखंड वासियों पर सिद्धबाबा का हमेशा आशीर्वाद रहता है और यह पौराणिक परम्परा है, जिसे हम हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाते है।हवन के बाद देवताओ का आव्हान किया जाता है।