डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कल बिजनौर दौरा
बिजनौर; कल यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दौरा । एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर बिजनौर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही एसपी व डीएम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात।
दरअसल जनपद बिजनौर के चांदपुर में गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंच रहे हैं।जिसको लेकर बिजनौर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। बिजनौर प्रशासन ने हेलीपैड व सभी तैयारियां पूरी कर ली है कल 12:00 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व नितिन गडकरी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जनसैलाब के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह, जिला अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है।और सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स तैनात व आवश्यक दिशा निर्देश दियें।