Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
राजनीतिकउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)राजनीतिराज्यवार खबरेंलखनऊविधायिका

‘उत्तर प्रदेश में का बा, अरे बाबा बा ना’…. अख‍िलेश यादव पर भड़के, विधानसभा में जमकर गरजे योगी!

यूपी बजट सत्र के छठवें द‍िन व‍िधानसभा में योगी आद‍ित्‍यनाथ जमकर दहाड़े। उन्‍होंने उमेश पाल हत्‍या कांड में अतीक अहमद के कनेक्‍शन पर सपा को लताड़ा वहीं अख‍िलेश यादव पर भी भड़के। उन्‍होंने कहा क‍ि कहते हैं उत्तर प्रदेश में का बा, अरे बाबा बा ना। इसके बाद सदन ताल‍ियों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले प्रयागराज में हुए हत्याकांड पर दुख जताया और आश्वासन दिया कि प्रदेश में किसी भी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी। सीएम ने कहा व‍िपक्ष के लोग इसी वजह से परेशान हैं। सीएम ने कहा क‍ि मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं, सम्मानजनित व्यवहार करता हूं। ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करता हूं। अख‍िलेश यादव पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा अरे शर्म तो तुम्‍हे करनी चाह‍िए क‍ि अपने बाप का सम्‍मान नहीं कर सके।
सीएम योगी ने सदन में रामधारी स‍िंंह द‍िनकर की कव‍िता सुनाते हुए कहा क‍ि महाकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी ने कहा था…मूल जानना बड़ा कठिन है नदियों का, वीरों का, धनुष छोड़ कर और गोत्र क्या होता है रणधीरों का, पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर, ‘जाति-जाति’ का शोर मचाते केवल कायर क्रूर।
मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि अमृत काल के प्रथम वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने के नेतृत्व में भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है, यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है, इससे संबंधित बैठकें उत्तर प्रदेश में भी हो रही है।

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
सदन में अख‍िलेश यादव ने यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए कहा क‍ि आपको शर्म आनी चाह‍िए। जवाब में मुख्‍यमंत्री योगी आ‍द‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि शर्म तो आपको करनी चाह‍िए। आप अपने बाप का भी सम्‍मान नहीं कर सके। इस पर सदन में समाजवादी पार्टी के सदस्‍यों ने हंगामा शुरु कर द‍िया।


सीएम योगी ने कहा- आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उनका माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद तमाशा बनाते हैं .उन्होंने विपक्षी दल सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ये अपराधी पाले किसके द्वारा गये हैं ? जिस माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, क्या ये सच नहीं है कि सपा ने उसे सांसद बनाया था? आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उनका माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद तमाशा बनाते हैं आप लोग। उन्हें गले का हार बनाएंगे फिर दोषारोपण करेंगे।

Show More

Soochna India

सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के अनुभवी पत्रकारों और लेखकों की पूरी टीम काम कर रही हैं, सूचना इंडिया के एडिटोरियल टीम के पास 15 वर्षों का गहन अनुभव है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और अर्थव्यवस्था पर उनकी रिपोर्ट्स और लेखन शैली ने उन्हें मीडिया जगत में विशेष पहचान दिलाई है। सूचना इंडिया ने विगत 15 वर्षों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स का नेतृत्व किया है और पत्रकारिता में निष्पक्षता और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विश्वसनीय आवाज बनाया है। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देने में भी सक्रिय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!