दुर्घटनाबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
विक्रमजोत बस्ती, अज्ञात वाहन की ठोकर से राहगीर हुआ दुर्घटना ग्रस्त || Soochna India
बस्ती जिला के विक्रमजोत ब्लॉक में आज अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया, अच्छी बात ये रही की मौके पर मौजूद लोगों ने बिना समय गवाएं Nhai की एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया।
सूचना मिलने के महज तीन मिनट के अंदर मौके पर पहुंच कर का0 शुभम कुमार ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गाड़ी मे मौजूद फर्स्ट एड किट से प्राथमिक उपचार किया फिर Nhai एम्बुलेंस से CHC विक्रमजोत भिजवाने का सराहनीय काम किया साथ ही घायल व्यक्ति के भाई को भी टेलीफोन के जरिये सुचित किया।
One Comment