मुण्डेरवां बस्ती 13 वर्षीय वालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयाश।। Soochna India

थाना मुण्डेरवां जिला बस्ती प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 20/07/2021 को सायं 6 बजे के करीब पीड़ित अपने घर से नगहरा चौराहे पर कुछ घरेलु सामान लेने जा रही थी, जैसे ही वह गावं के बाहर पहुँचती है वहां पहले से ही मौजूद उसके गावं का विशाल पुत्र वीरेंदर तथा उसका एक मित्र गन्दी बातें करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे पीड़ित ने अपनी इज़्ज़त की दुहाई दी परन्तु इनलोगों पर इसका कोई असर न हुआ और पीड़िता को खींचते हुए गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयाश किया |
मौका मिलते ही पीड़िता ने विशाल के हाथ में काट लिया और उनकी पकड़ ढीली पड़ते ही जोर से चिल्लाने लगी जिसको सुन कर आस पास के लोगों को आता देख दोनों मौके से गाली देते हुए भाग निकले
पूरी खबर के लिए देखें बस्ती से हमारे रिपोर्टर अफ़ज़ल खान की ये खास रिपोर्ट.
आपको निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं: