उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
खराब बस को ठीक कर रहे मैकेनिक की बस के नीचे दबने से मौत
मथुरा।रोडवेज के वर्कशॉप में रिपेयरिंग करते 25 वर्षीय मैकेनिक की दर्दनाक मौत हो गई।शनिवार की दोपहर मथुरा के रोडवेज कार्यशाला में मैकेनिक के पद पर तैनात 25 वर्षीय युवक बरसाना निवासी योगेश की बस के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई।श्यामा कंपनी की ओर से मैकेनिक संविदाकर्मी के पद पर तैनात था जो कि जैनम बस को सही कर रहा था कि तभी जैक लगाने के बाद अचानक से जैक टूट गया और बस योगेश के ऊपर गिर गई जिसकी वजह से योगेश की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।