देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे साल 2023 की पहली ‘मन की बात’

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आकाशवाणी पर आज यानि 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से 2023 की पहली ‘मन की बात’ करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देश- विदेश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम में वे इंडिया की प्रगति की कहानी को देशवासियों के साथ शेयर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार देश के विकास के लिए जनता से बात करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम का यह 97वां और साल का पहला एपिसोड होगा।
देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस कार्यक्रम की शुरुआत 2014 में की थी, जिसे जनता का खूब प्यार मिला और आज भी लोग इसे बड़े ही दिलचस्पी से सुनते और देखते है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक हर जगह यह सबका लोकप्रिय बना हुआ है। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जाता है। इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाता है।
इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए सरकार तैयारी में लग गई है। अप्रैल माह के लिए कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही है इसके तहत लोगो (logo) डिज़ाइन और जिंगल (jingle) बनाने का कॉम्पिटिशन रखा है। लोगो और जिंगल को सबमिट करने की तारीख 18 जनवरी से 1 फरवरी है। mygov.in पर जाकर आप प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।