ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूपी पर हुई पैसों की बरसात, अम्बानी, बिड़ला समेत कई निवेशकों ने खोला खजाना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज़ हुआ जिसमे तीन सत्र होंगे। आयोजन के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृंदावन योजना क्षेत्र में चल रही समिट का रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बताया कि इस इंवेस्टर्स समिट में 29 लाख 92 हजार करोड़ के 18643 एमओयू साइन हुए हैं। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के जीएमडी मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे। समिट में मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा जैसे शीर्ष कारोबारी नेता और अन्य लोग शामिल हुए। राज्य सरकार ने तीन दिवसीय आयोजन के लिए लखनऊ हवाई अड्डे और जिला मुख्यालय के पास स्थित वृंदावन योजना में खाली पड़ी जमीन पर कड़ी व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के लिए शहर में कई महीनों से तैयारियां चल रही थी, सड़कों, चौराहों और इमारतों को बड़ी ही सुंदरता के साथ सजाया गया है। शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, लोहिया पथ और समतामूलक चौराहा से शहीद पथ की ओर जाने वाली सड़क पर विभिन्न स्थानों पर सड़कों की दुरुस्त किया गया है। लखनऊ पुलिस आयुक्तालय ने आयोजन के लिए वृंदावन योजना की ओर जाने वाली सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात किया है। आयोजन के लिए करीब 4000 पुलिस बल और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा,“पहले प्रदेश में घोटाले होते थे अब विकास हो रहा हैं। ‘ जो प्रदेश के लिए बड़े ही गर्व की बात है।
समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की है उम्मीद
समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के साथ ही देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंवेस्टर्स समिट के शुभारंभ के अवसर पर ट्वीट कर कहा कि ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों, नीति-निर्धारकों, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों एवं सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी के लखनऊ पहुंचने पर उनका स्वागत किया और कहा कि विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, ‘नए भारत’ के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उत्तर प्रदेश आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। आपके विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को आत्मसात कर ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है।

1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में उत्तर प्रदेश अग्रसर
दुनियाभर के उद्योग जगत की कई नामचीन हस्तियों के निवेश के इस महाकुंभ में शिरकत से 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में उत्तर प्रदेश अग्रसर है। साल 2017 के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों के परिणामस्वारूप उत्तर प्रदेश निवेश का गंतव्य बनकर उभरा है। देशभर के तमाम राज्यों से यूपी को भारी निवेश प्रस्ताव मिला है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित हुए रोडशो के जरिए भी यूपी को अच्छा-खासा निवेश प्रस्ताव मिला है।

राज्यों से मिले निवेश प्रस्ताव
अहमदाबाद 41000 करोड़ से अधिक
हैदराबाद 25000 करोड़ से अधिक
बेंगलुरु 25000 करोड़ से अधिक
चंडीगढ़ 11000 करोड़ से अधिक
चेन्नई 9000 करोड़ से अधिक
कोलकाता 7000 करोड़ से अधिक
मुंबई 500000 करोड़ से अधिक
दिल्ली 275000 करोड़ से अधिक
अहमदाबाद 41000 करोड़ से अधिक
शहरों से मिले निवेश प्रस्ताव
बाराबंकी 500 करोड़
झांसी 111611 करोड़
गाजियाबाद 92000 करोड़
लखनऊ 76000 करोड़
कानपुर 70000 करोड़
वाराणसी 48074 करोड़
प्रयागराज 33000 करोड़
सीतापुर 26000 करोड़
हापुड़ 23000 करोड़
बरेली 14170 करोड़
अलीगढ़ 13422 करोड़
चित्रकूट 11400 करोड़
गोंडा 3100 करोड़
बस्ती 1850 करोड़
बांदा 1700 करोड़
महाराजगंज 1674 करोड़
संतकबीरनगर 1502 करोड़
कुशीनगर 1305 करोड़
सिद्धार्थनगर 565 करोड़
निवेश के लिए फ्रेंडली माहौल, समिट में आए दिग्गज अरबपतियों ने योगी सरकार की तारीफ़ के बांधे पुल
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देश दुनिया के तमाम दिग्गज उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा। यूपी के निवेश प्रस्ताव लाए कई दिग्गज उद्योगपतियों ने अपने अनुभव सांझा करते प्रदेश की और योगी सरकार की जैम कर तारीफ की। इसी कड़ी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने भी यूपी के लिए बड़ी घोषणा की। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने अगले चाल वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. इस निवेश से करीब एक लाख नए रोजगार पैदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. लखनऊ में आयोजित “यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 वर्षों के भीतर ही उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
इतना ही नहीं इस अवसर पर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन डॉ कुमार मंगलम ने अपना संबोधन भी दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिहाज से उत्तम प्रदेश बन चुका है। पिछले तीन साल की अवधि में सितंबर 2022 तक यूपी में 1.1 बिलियन डॉलर एफडीआई आया. यह पिछले दो दशकों में सर्वाधिक है. बिड़ला ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह यूपी में सीमेंट, मेटल, केमिकल, फाइनेंस सर्विस और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 25000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।
वहीँ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपना संबोधन भी दिया. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिती को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की. एन चंद्रशेखरन ने सुदृढ़ कानून व्यवस्था और मजबूत बुनियादी ढांचे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम नए जेवर हवाई अड्डे में ज्यूरिख के अपने भागीदारों के साथ एक एकीकृत मल्टी मोडल एयर कार्गो का निर्माण करने जा रहे हैं।