रोमांचक नज़ारा, कोटा में आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपी रही विजेता
आपने खेल खेलते हुए तो कहीं खिलाड़ी देखे होंगे लेकिन आज आप इस मैदान पर जिन खिलाड़ियों को देख रहे है यह शारीरिक रूप से सक्षम नहीं बल्कि दिव्यांग खिलाड़ी हैं जो अपने हौसले और जज्बे के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलते दिखाई दे रहे है। और यह सब हो रहा है विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जहां कोटा राजस्थान में राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका संचालन ऑल इंडिया विकलांग मित्र एसोसिएशन द्वारा किया गया।
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया विकलांग मित्र एसोसिएशन के बैनर तले कोटा में पहली बार दिव्यांग राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोटा के जेके पेवेलियन स्टेडियम में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 4 राज्यों की टीमें शामिल हुई है। प्रतियोगिता के शुभारंभ और समापन में कई नेता, समाजसेवी और जनसामान्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता मे राजस्थान, यूपी झारखंड एवं दिल्ली की क्रिकेट टीमें शामिल रही। प्रतियोगिता में 10 ओवर के मैच खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजस्थान और यूपी के बीच खेला गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम विजेता रही। जिसे एसोसिएशन द्वारा 21 हजार नगद पुरस्कार और उप विजेता को 11 हजार देकर सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया विकलांग मित्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश जैन व सचिव रमेश नागर ने बताया की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के तौर पर दिव्यांग डांस कलाकार कमलेश पटेल मौजूद रहे। प्रतियोगिता के सहयोगी रजत सिटी ग्रुप और पारेता प्रोपर्टी और रहे। प्रतियोगिता के फाइनल में सभी विजेताओं को युवा कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने पुरस्कार वितरित किए, इस मौके पर प्रसिद्ध दिव्यांग डांस स्टार कमलेश पटेल ने अपनी परफॉर्मेंस भी दी। प्रतियोगिता में दिव्यांग पैदल दौड़, नींबू चम्मच दौड़, मेहंदी, पोस्टर एवं पेंटिंग, संगीत, गोला फेक, भाला फेक, एवं निबंध, कुछ इस तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। आगे देखिए पहली बार कोटा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी और जन सामान्य से सूचना इंडिया कोटा की ब्यूरो चीफ जेबा पटेल की खास बातचीत …