Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
आर्थिकअजमेरअलवरअल्मोड़ाअसम (Assam)आगराआजमगढ़उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)उत्तरकाशीउत्तराखंड (Uttarakhand)उन्नावऋषिकेशकानपुरकाशीपुरकिच्छाकैम्पियरगंजकोटद्वारकोटाखटीमागाजियाबादगुजरात (Gujarat)गुवाहाटीगोरखपुरचमोलीचित्तौड़गढ़चुरूजशपुरजोशीमठझाँसीटिहरी गढ़वालडूंगरपुरदतियादिल्ली की खबरेंदेहरादूनदौसाधौलपुरनागलानैनीतालपंजाब (Punjab)पंतनगरपिथौरागढ़पुरोलापौड़ीप्रयागराजफर्रुखाबाद (Farrukhabad)बस्तीबाँदाबांसवाड़ाबाजपुरबाड़मेरबारांबीकानेरबूंदीभरतपुरभीलवाड़ामंगलौरमथुरामध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)मसूरीमहराजगंजमहाराष्ट्र (Maharashtra)मुंबई (मुम्बई)राजस्थान (Rajasthan)राज्यवार खबरेंरानीखेतरामनगररुड़कीरुद्रपुरलक्सरलखनऊवाराणसीविकासनगरव्यापारश्रीनगर गढ़वालसितारगंजहनुमानगढ़हरिद्वार (haridwar)हल्द्वानीहिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

नए साल में छप्परफाड़ कमाई कराएंगे ये 10 शेयर, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न!

आने वाला नया साल आपके लिए अच्छा हो और आपको तगड़ा मुनाफा कराये इसलिए हम आपको 10 स्टॉक्स की एक सूची दे रहे हैं जिसको आप अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते हैं।

साल 2022 खत्म होने में बस कुछ दिन ही बचे हैं। भारतीय शेयर बाजार के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई वैश्विक घटनाक्रम की वजह से बाजार में कई बार बड़ी गिरावट देखने को भी मिली, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। हालांकि, 2023 में बेहतरी की उम्मीद की जा रही है। नए साल में आपकी बंपर कमाई शेयर बाजार से हो इसके लिए हम आपको 10 स्टॉक्स की एक सूची दे रहे हैं जिसको आप अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते हैं।

मार्केट एक्सपर्ट और आईआईएफएल सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने ये सॉलिड 10 स्टॉक्स चुने हैं। इनमें से सभी स्टॉक्स में मल्टीबैगर (Multibagger) बनने की पूरी क्षमता है। ये शेयर आपको मोटी कमाई करा सकते हैं। हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपनी ओर से रिसर्च जरूर कर लें। जल्दबाजी में कभी भी निवेश न करें।

वर्ष 2023 के लिए शीर्ष 10 मल्टीबैगर स्टॉक

कंपनी  शेयर का आज बंद भाव 2023 का टारगेट प्राइसस्टॉप लॉस
Suzlon10.60 204
IDFCFIRSTBANK58.8510038
RENUKA SUGAR58.40 12034
NCC83.70150 55
RAIL VIKAS68.15120 36
PNB 56.5012028
EKC101.30220 68
FEDERALBANK139.50225 94
UGARSUGAR102.85180 68
NATIONAL ALUMINUM80.65170  48

शेयर के भाव​ रुपये में हैं।

स्रोत: आईआईएफएल सिक्योरिटीज

Ramji Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!