सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड से हटाने को लेकर 33 दिनों से यूकेडी कर रही प्रदर्शन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड से हटाए जाने को लेकर पिछले 33 दिनों से यूकेडी धरना प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन पर बैठी है। कुछ दिन पहले मांगे ना माने जाने के विरोध में यूकेडी महिला नेताओं ने छत पर चढ़ अपनी मांगे मनवाने का प्रयास किया । जिसके बाद पुलिस बल ने इन नेताओं को आश्वासन देते हुए सीएमओ के समक्ष डोईवाला अस्पताल की समस्याएं रखने की बात कही थी और आज मौके पर पहुंचे सीएमओ ने नेताओं के साथ वार्तालाप कर शीघ्र उच्चाधिकारियों को यहां की समस्याएं रखने की बात कही, इस दौरान मीडिया से वार्तालाप करते हुए सीएमओ मनोज उप्रेती ने कहा कि हॉस्पिटल से लिए गए अनुबंध के तथ्यों पर अस्पताल पूरी तरह खरा नहीं उतर रहा है पीपीपी मोड में आने के बाद इस अस्पताल में काफी खामियां पाई गई है, और शीघ्र ही अस्पताल की रिपोर्ट बनाकर निदेशालय को भेजी जाएगी जिसके बाद अस्पताल को लेकर फैसला लिया जाएगा तो वही अस्पताल के लिए आंदोलनरत यूकेडी के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि हमने जो आत्मदाह का निर्णय लिया था । उसे आश्वासन के बाद बृहस्पतिवार तक स्थगित किया गया है पर धरना व अनशन अनुबंध निरस्त ना होने तक लगातार जारी रहेगा।
नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज़,देखें ये रिपोर्ट