प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया
कर्णप्रयाग; दिनों दिन बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज कर्णप्रयाग और गौचर में कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया । कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना है खामियाजा भाजपा सरकार को 2022 के चुनावों में भुगतना पड़ेगा ।
2022 के चुनाव करीब है ऐसे में भाजपा और कॉंग्रेस दोनों पार्टियां एक दूसरे को घेरने में लगी हुई है । जहां भाजपा जीत को फिर से दोहराना चाहती है तो कॉंग्रेस इस जीत कर सत्ता पर काबिज होना चाहती है । इसी बात को लेकर आज कर्णप्रयाग और गौचर में नगर कॉंग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाप सड़को पर जमकर प्रदर्शन किया और धामी सरकार का पुतला दहन किया । कांग्रेस के नेता मुकेश नेगी ने कहा कि जनता सरकार की नीतियों से तंग हो चुकी है । आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है । जिससे जनता परेशान हो चुकी है । इसका खामियाजा भाजापा सरकार को 2022 में भुगतना पड़ेगा।