कोटद्वारउत्तराखंड (Uttarakhand)
प्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंचे कोटद्वार स्थित ग्रस्टन गंज हेलीपैड पर मोदी रसोई का किया उद्घाटन


कोटद्वार ; मुख्यमंत्री ने अपने एकदिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान ग्रास टन गंज स्थित हेलीपैड पर उतर कर भारतीय युवा मोर्चा द्वारा चलाई जाने वाली मोदी रसोई का उद्घाटन किया। मोदी रसोई अग्निवीर अभ्यार्थियों के लिए निशुल्क रसोई का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी इस तरह की भर्ती में प्रतिभाग किया करते थे। भर्ती में प्रतिभा के दौरान आने वाली समस्याएं गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी रसोई से अभ्यर्थियों को भोजन की समस्याओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। उन्होंने भारतीय युवा मोर्चा की इस पहल को सराहा। कहा कि यह पुण्य का काम है और इसका फल देर सवेर आपको जरूर मिलता है।