जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव गोगोई ने चिकित्सा को बताया बड़ा मुद्दा
असमवासियों पर सीएए CAA जबरन थोप रही है भाजपा : गौरव गोगोई
असमवासियों पर CAA (सीएए) जबरन थोप रही है भाजपा : गौरव गोगोई
जोरहाट क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव गोगोई पत्रकारों से कतराते हुए चुनावी मुद्दों में चिकित्सा को प्राथमिकता दी। उन्होंने बताया कि आज जोरहाट क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा चिकित्सा का है। नशे के लत की वजह से युवा शारीरिक रूप से बेहाल हो चुके है। इस क्षेत्र के शहर तथा बागान के लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए बाहरी प्रदेशों में जाना पड़ता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार सौ पार वाले नारे बारे में सांसद गोगोई ने कहा कि हमारा नारा है न्याय का। युवाओं को न्याय मिलेगा, महिलाओं को न्याय मिलेगा, लोकतंत्र बचाने का, पत्रकार बिना किसी जिझक से किसी से कोई भी सवाल पूछ सकते है। सांसद गोगोई ने कहा कि साथ ही व्यापारी वर्ग बिना किसी के व्यापार कर सके और युवा के मन में किसी प्रकार विरोध है तो उन लोगों के संविधान के तहत उनके अधिकारों को पूरा किया जाएगा और उनके अधिकारों का खंडन नहीं होगा आदि उनकी प्रमुख मुद्दे हैं। असम मेॆ सीएए के मुद्दे पर सांसद गोगोई ने कहा कि सीएए भाजपा का असम के प्रति सौतेले व्यवहार को दर्शाता है। असमवासी सीएए नहीं चाहतें है। मगर भाजपा सरकार जबरन असमवासियों पर सीएए थौप रही है।