चार धाम यात्रा पौड़ी से गुजरे कंडोलिया ठाकुर मंदिर में हवन किया,चलेगा हस्ताक्षर अभियान।
आगामी 3 मई से चार धाम यात्रा खोले जा रहे है। चार धाम यात्रा खुलने से पहले पौड़ी को चार धाम यात्रा के रूट से जोड़ने के लिए पौड़ी वासियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर आज नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम के साथ मिलकर नगर वासियों ने पौड़ी के प्रसिद्ध मंदिर कंडोलिया ठाकुर में हवन किया और सरकार से मांग की कि सरकार इस वर्ष शुरू होने वाली यात्रा के कुछ अंश को पौड़ी से संचालित करने का काम करें। नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा की पौड़ी को यात्रा रूट से जोड़ने के लिए आज उनके द्वारा क्रमबद्ध तरीके से अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के मद्देनजर आज कंडोलिया ठाकुर मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन आयोजन किया गया उन्होंने कहा शहर वासियों के साथ वे हस्ताक्षर अभियान चलायंगे जिसके माध्यम से वे पौड़ी,दुगड्डा आदि जगह जाकर पत्र में हस्ताक्षर कर उसकी एक लिपि तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे!