सैर सपाटा
प्राकृतिक सौंदर्य समेटे पतरातू लेक-रिसोर्ट में बढ़ी सैलानियों की तादाद, घंटों जाम में फंसे हजारों वाहन
झारखण्ड; पतरातु लेक-रिसोर्ट अपने प्राकृतिक सुंदरता के कारण अनायास ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।वैसे तो यहाँ पर्यटकों का हमेशा ही आना होता है पर नववर्ष के मौके पर यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हो जाती है। यही कारण रहा की पतरातू घाटी ओर रामगढ़ भुरकुडा राची रोड मार्ग जाम में रविवार को लंबी जाम में हजारों वाहनों की लंबी कतार देखी गई।इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसमे मरीजों को लेकर जा रहे एम्बुलेंस सेवा भी प्रभावित हुआ।इधर जिला प्रशासन को जानकारी मिलने पर जाम को तोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई।सैलानियों के संख्या को देखकर अगर सचेत नही रहा गया तो आगे भी ऐसी ऐसी जाम की स्तिथि बन सकती है जो इस कोरोना काल में किसी के लिए भी हितकर नही होगा।