Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
अपराध (Crime)दिल्ली की खबरेंदुर्घटनासामाजिकसैर सपाटा

बड़ी खबर: चलती हुई DTC बस में आग लगी, बाल -बाल बची सभी सवारियां

बड़ी खबर: चलती हुई DTC बस में आग लगी, बाल -बाल बची सभी सवारियां

दिल्ली के साउथ एक्स (South EX Delhi News) इलाके में रविवार रात को चलती बस में आग लग गई। आग बस के इंजन में लगी थी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और बस को साइड में रोककर सवारियों को तुरंत नीचे उतार दिया। घटना के समय बस में 15 से ज्यादा सवारियां थीं। दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि DTC Bus में लगी आग की घटना में किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है। जिले की कोटला मुबारकपुर थाना ( Kotla Mubarakpur Police Station Delhi News) पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार 433 रूट की डीसीपी बस तुगलकाबाद डिपो की तरफ जा रही थी। रात करीब सवा आठ बजे बस जैसे ही साउथ एक्स पहुंची, बस के इंजन में आग लग गई। ड्राइवर ने सवारियों को नीचे उतारकर इसकी सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में पता लगा कि तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। आग के कारणों का पता करने के लिए बस की मैकेनिकल जांच करवाई जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!