पर्यटक कुंआरी पास और ताली स्थल में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे पर्यटक
चमोली: नए साल के शुभ अवसर पर देसी पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड के चमोली जिले के ऊंचाई वाले पर्यटक स्थलों में जहां आजकल सभी पर्यटक स्थलों में देसी पर्यटक भारी तादाद में पहुंचे हुए हैं, और ताजी बर्फ का लुत्फ़ उठा रहे हैं.
बता दें कि कुंआरी पास और ताली नामक पर्यटक स्थल में भी भारी तादात में देसी पर्यटक पहुंचे, यहां तो पर्यटकों ने ताजी बर्फ के साथ नया साल बड़े धूमधाम से मनाया, यहां पर पहुंचने वाले पर्यटकों ने बताया कि यह जगह काफी खूबसूरत है और शायद ही ऐसी जगह पूरी दुनिया में कहीं और देखने को मिल सकती है, हालांकि जोशीमठ देव नगरी में कई ऐसे ऐसे पर्यटक स्थल है जिन पर्यटक स्थलों की पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में तक की जाती है, आजकल सारे पर्यटक स्थलों में काफी बर्फ जमी हुई देखी जा सकती है, आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार कुंआरी पास और ताली मैं पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं, और नए साल का जश्न मना रहे हैं, ट्रैकिंग गाइड नवीन फर्स्वाण का कहना है कि इस वक्त कुंआरी पास मैं ढाई फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है और वे देसी पर्यटकों को इस जगह का दीदार करवा रहे हैं.