उत्तराखंड (Uttarakhand)
लम्बे इंतजार के बाद 15- 18 वर्ष के बच्चों को लगी वैक्सीन
सल्ट ; आज सल्ट विधानसभा विकास खण्ड स्याल्दे के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्याल्दे , राजकीय कन्या इण्टरमीडिएट कालेज स्याल्दे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वेक्सीन लगायी गयी। सल्ट विधायक महेश जीना ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्याल्दे में रिबन काटकर वेक्सीनेशन सेंटर का उदघाटन किया। वेक्सीन आज से सल्ट क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में लगायी जा रही है। जिसमें 2004-07 के मध्य जन्म लेने वाले सभी छात्र, छात्राओं को वैक्सीन लगायी जायेगी। को-वैक्सीन शुरूआत में 0.5mm खुराक दी जा रही है।
इस मौके पर सल्ट विधायक महेश जीना,डा भजनीश सिंह, दिप्ती, एएनएम पार्वती, आशा अनीता, हल्की, डाः सिद्धार्थ, कुसुम छेमवाल, आशा जोशी, भगवत राम , दर्शन जोशी, आदि ग्रामीण, व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।