योगी सरकार ने स्कूल खोलने का आदेश देकर, बच्चों को भाग्य भरोसे छोड़ा
लखनऊ : योगी सरकार के आदेशानुसार उत्तरप्रदेश में अभी स्कूलों को खुले कुछ ही दिन हुए हैं, और स्कूल प्रशासन की लापरवाही साफ दिखने लगी है जबकि सरकार और स्कूल प्रशासन ने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बहुत बड़े बड़े दावे किये थे।
आज जब #सूचना_इंडिया के अंडर कवर रिपोर्टर ने लखनऊ के एक बहुत बड़े स्कूल का जायजा लिया तो स्थिति दावे के बिलकुल विपरीत दिखी यह नज़ारा चारो तरफ एक जैसा दिखा क्या कंपाउंड, क्या गेट और क्या रोड पर हर तरफ व्यवस्था पूरी तरह से फेल दिखी।
ऎसे में कइयों को कहते सुना गया कि हमारे बच्चे सिर्फ भगवान् भरोसे हैं, आप भी देखें हमारे अंडर कवर रिपोर्टर की ये खास रिपोर्ट….
आप हमें शेयर, लाइक, और सब्सक्राइब करना न भूलें जिससे इस मुद्दें पर स्कूल प्रशासन और शासन स्तर पर हमारी खास बातचीत को आप देखने से न चूक जाये जो हम बहुत जल्द ले कर आने वाले हैं ।
आपको हमारी इन खबरों को भी अवस्य देखना चाहिए
1- स्कूलों की जबरदस्ती के खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश फूटा || Soochna India
2- आखिर आम जनता अपना दुखड़ा रोने कहाँ जाये ? CM Helpline और जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण की भरमार
3- क्या प्राचीन भारत में दलितों का शोषण होता था ? क्या है सच्चाई ?
आप हमारी खबरों को यूट्यूब चैनल पर 24*7 भी देख सकते हैं
One Comment