बस्तीब्रेकिंग न्यूज़
सभासद के गैर जिम्मेदाराना रवैए से रासुलनगर पुरानी सब्जी मंडी के निवासिओं में रोष
बस्ती: रासुलनगर मुहल्ले में पानी के निकाशी की कोई व्यवस्था न होने से चारो तरफ पानी भरा पड़ा है क्या घर क्या रास्ता हर तरफ गन्दा और बदबूदार सीवर का पानी, आने जाने में मुहल्ले वालो को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, एक बच्ची के पानी मे फिसल जाने से उसका पैर टूट गया आये दिन जहरीले सांप निकलते रहते है जिससे लोग दहसत में है कि कोई सांप न काट ले।
स्थानीय सभासद से काफी समय से मांग करने के वावजूद सड़क का निर्माण नहीं हुआ और नाली भी आधी अधूरी बनी है जिसके चलते स्थानीय जनता में सभासद की खिलाफ रोष व्याप्त है
आपको अफ़ज़ल खान की ये रिपोर्ट भी देखनी चाहिए
1- मुण्डेरवां बस्ती 13 वर्षीय वालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयाश।। Soochna India
2- विक्रमजोत बस्ती, अज्ञात वाहन की ठोकर से राहगीर हुआ दुर्घटना ग्रस्त || Soochna India